नई दिल्ली, अगस्त 26 -- दिल्ली से रुपए लेकर घर के लिए निकली यूपी के रायबरेली जिले की महिला अपने भांजे के साथ फरार हो गई। कई दिन बाद युवक ने घरवालों को फोन करके पता किया तो उनकी पत्नी घर नहीं पहुंची थी। घरवालों ने खोजबीन की तो पता चला कि महिला ने भांजे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और वह उसी के साथ रहेगी। पति के समझाने पर महिला घर वापस लौटने को राजी नहीं हुई। इस पर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली में एक फार्म हाउस में रहकर माली का काम करता है। दो अगस्त को युवक ने गांव में निर्माणाधीन अपने मकान की छत डलवाने के लिए पत्नी को तीन लाख रुपए नकद देकर मकान की छत डलवाने के लिए गांव भेजा। एक सप्ताह बाद युवक ने गांव में अपने भाईयों को फोन करके पूछा कि छत डालने का सामान आया ...