हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 21 -- यूपी में सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र में शादी के 25 साल बाद चार बच्चों की मां को उसके पति ने प्रेमी भांजे के साथ भेज दिया। प्रेमी के साथ भागी महिला उसके साथ जिद पर अड़ी थी। रविवार को गांव में हुई पंचायत के बाद पति ने सहमति दे दी। भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शादी 25 साल पहले क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के तीन साल बाद गौना हुआ था। दोनों हंसी-खुशी रह रहे थे। 40 वर्षीय महिला के चार बच्चे हैं। उनमें दो बेटियां 20 और 18 वर्ष और बेटे 17 व 10 साल के हैं। महिला का पति परिवार के जीविकोपार्जन करने के लिए बाहर रहता था। करीब तीन साल पहले महिला का दूर के रिश्ते के 25 वर्षीय भांजे से घर आने-जाने के दौरान प्रेम प्रसंग चलने लगा। दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। इसके बाद 2024...