औरैया, दिसम्बर 22 -- औरैया, संवाददाता।अयाना थाना क्षेत्र के गांव महारथपुर कोठी में भांजे के घर आए एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद विवाद हो गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सहायल थाना क्षेत्र के गांव सींगपुरवा ले आए, जहां दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के साथ जमकर हंगामा हुआ। हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहायल थाना क्षेत्र के गांव सींगपुरवा निवासी 60 वर्षीय जीवनलाल पुत्र मुल्ला की मौत को लेकर परिजनों ने सवाल खड़े किए। मृतक के भांजे रामखिलावन पुत्र रामभरोसे निवासी नरोत्तमपुर औरैया ने बताया कि उसके मामा जीवनलाल पिछले कुछ समय से महारथपुर कोठी में अपनी मौसी के बेटे कमलेश और उसकी पत्नी जशोदा के साथ रह रहे थे। आरोप है कि जशोदा ने गलत तरी...