लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- लोनियनपुरवा में अपने साढ़ू और उसकी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने और उसके बेटे के पेट में चाकू मारकर उसकी हत्या के आरोपी दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। दिनेश के हमले में मरे 12 वर्षीय विशाल का उसके पैतृक गांव बांसबोझी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मझगईं थाने के बौधिया कलां के लोनियनपुरवा गांव में मनोज, अपनी पत्नी अनारकली तथा 12 वर्षीय बेटे विशाल के साथ रक्षाबंधन पर अपनी ससुराल आया था। उसका साढ़ू दिनेश भी अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था। रक्षाबंधन की शाम शराब के नशे में धुत दिनेश ने चाकू से वार करके मनोज, उसकी पत्नी तथा बेटे को बुरी तरह घायल कर दिया था। इनमें विशाल की अस्पताल में मौत हो गई थी। मनोज तथा अनारकली का लखीमपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मनोज की तहरीर पर मझगईं थाने में विशा...