उरई, नवम्बर 27 -- एट (उरई)। संवाददाता एट थाना क्षेत्र के ग्राम खरूसा में गुरुवार सुबह पाँच दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान टीहर निवासी मनोज बाल्मीकि के रूप में हुई। वह 22 नवंबर की रात को खरूसा में अपने भांजे की शादी में गया था और उसी रात से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह तालाब में शव उतराता देखकर तत्काल एट कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान 37 वर्षीय मनोज बाल्मीकि पुत्र मुन्नालाल निवासी टीहर थाना रामपुरा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मनोज 22 नवंबर की रात अपने भांजे की शादी में शामिल होने खरूसा गांव गया था। विवाह समारोह पूर्व प्रधान भगवानदास बाल्मीकि के यहां हो रहा ...