नई दिल्ली, जुलाई 7 -- यूपी के गोरखपुर जिले से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां रिश्ते में लगने वाली भांजी के साथ मामा ने बेंगलुरु में शारीरिक संबंध बनाया। यहीं नहीं वह दूसरों को भी लड़की के कमरे में भेजता था। जब भांजी गर्भवती हो गई तब बात फैल गई। घर पहुंचने पर मां-बाप ने सहजनवा थाने में शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर मेडिकल कराया और युवती का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया। पुलिस ने मामा के साथ अन्य कई आरोपितों को मुल्जिम बनाया है। हालांकि घटनास्थल बेंगलुरु होने के साथ सभी की बेंगलुरु में मौजूदगी के बाद सहजनवा पुलिस केस ट्रांसफर करने में जुटी है। हालांकि पीड़ित पक्ष गोरखपुर में ही केस लड़ना चाहता है। सहजनवा इलाके के एक गांव की युवती की शादी के बहाने उसकी मामी की बहन बेंगलुरु ले गई। वहां मामा-मामी और अन्य लोग रहते हैं। पीड़ित युवती का आर...