फतेहपुर, मई 22 -- जोनिहा। छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के आरोपी मामा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। आरोपी ने सिपाही की गन छीनकर पुलिस पर तान दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। वहीं मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है। ललौली थानाक्षेत्र के एक गांव की छह वर्षीय मासूम अपने ननिहाल बिंदकी कोतवाली के एक गांव में गर्मियों की छुट्टी पर आई थी। जिसके साथ मंगलवार रात पड़ोस का रहने वाला रिश्ते में मामा प्रदीप उर्फ रिंकू ने दुष्कर्म किया और पायल चोरी कर भाग गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मासूम को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल भेजा गया था। वहीं बिंदकी व इंटेलिजेंस विंग की टीम दुष्कर्म आरोपी की तलाश में जुट गई। गांव के ही एक ट्यूबवेल के पास पुलिस तलाशी कर रही थी। तभी छिपे आरोपी ने सिपाही की पंप एक्शन गन छीनकर फायर...