हिन्दुस्तान, मई 10 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के कारण जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सहालग के इस मौसम में प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी के जो जवान बड़े अरमान से भाई, भांजी, भतीजी या किसी अन्य रिश्तेदार की शादी में शामिल होने घर आए थे, उन्हें अब सरहद कूच करना पड़ रहा है। कमांड से फोन आते ही जवान जो भी साधन मिला उससे सीमा की रक्षा के रवाना हो रहे हैं। प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके सदहा बाजार के पास स्थित एक गांव का जवान अपनी भतीजी की शादी की तैयारी के लिए छुट्टी लेकर एक सप्ताह पहले ही घर आ गया था। शादी 11 को है पर फरमान आते ही वह लौट गया। शादी से दो दिन पहले जवान के ड्यूटी पर जाने से परिवार के साथ ही पड़ोस के लोगों की भी आंखें भर आईं। दो दिन बाद शादी के जोड़े पहनने वाली भतीजी की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। लाल...