गोरखपुर, जून 8 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बांसगांव के वार्ड नं 10 तीहरिया पट्टी निवासी सलमा की तहरीर पर पुलिस ने उसके मामा नौशाद के ऊपर अपने पति विक्की यादव को जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। सलमा ने दो वर्ष पहले विक्की यादव के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह को लेकर मामा नौशाद शुरू से ही विरोध में रहा, जिसे लेकर आपस में विवाद हुआ था। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे नौशाद सलमा के घर आया, घर पर मौजूद विक्की ने नौशाद से अपना पैसा मांगना शुरू किया। पैसा मांगने पर गुस्से में आकर नौशाद ने घर में मौजूद धारदार हथियार से विक्की के गर्दन पर हमला कर दिया। विक्की पर नौशाद के हमले को देखकर सलमा के शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोगों ने विक्की को बचाया। उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को सलमा की तहरीर पर थानाध्यक्ष प्रेमपाल ...