इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- इटावा, संवाददाता। बकेवर पुलिस ने करीब 30 लाख रुपये के कीमती जेवरात चोरी होने के मामले में एक युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने अपने दोस्त के दबाव और शादी के लालच में छह महीने के भीतर अपने मामा के घर से धीरे धीरे जेवर चोरी किए थे। कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। बकेवर के इंद्रावखी निवासी कामिनी पत्नी पुष्पेंद्र एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और जनसुनवाई में शिकायतीपत्र दिया। बताया कि उनके घर में रखे लगभग 30 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए हैं। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को मौके पर भेजकर जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने घर की तलाशी ली, परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि चोरी घर के किसी ऐसे व्यक्ति ने की...