बदायूं, अगस्त 6 -- कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने अपने ही मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए सहसवान कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। पीड़िता ने सहसवान कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि एक अगस्त को उसके पिता उसकी मां को दवा दिलाने के लिए कासगंज गए थे। उसी समय उसका भाई गांव में ही स्कूल चला गया और वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान सहसवान कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर बेला गांव के रहने वाले मामा श्रीपाल पुत्र वीरपाल आया और कहा कि वह उसे मां के पास ले जाएगा। इस बहाने वह पीड़िता को बाइक पर बैठाकर साथ ले गया, लेकिन वह उसे कादरचौक थाना क्षेत्र के नब्बी नगला गांव ले गया। रात हो जाने के कारण वह भगत के घर रुक गया और प...