पटना, मई 30 -- मरांची थानांतर्गत राजेशनगर के पास हादसे में अपनी भांजी के तिलक फलदान से लौट रहे मामा धीरज ठाकुर (35) की मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य सात सदस्य गंभीर तरह जख्मी हो गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया गया। घटना गुरुवार सुबह 4.30 बजे की है। भगवानपुर बेगूसराय से तिलक समारोह से शाम्भो बिजुलिया लखीसराय लौट रहे ऑटो में दूसरी दिशा से आ रहे कार ने मरांची के राजेश नगर के पास भिड़ंत टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही लखीसराय के रामगढ़ के औरे गांव निवासी झमल ठाकुर के पुत्र धीरज ठाकुर (35) की मौत हो गई। वहीं, अजय ठाकुर, बेगूसराय के शाम्हो बीजूलिया निवासी नंदू ठाकुर, रुदल ठाकुर, कौशल कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार भदौस, सरारी शेखपुरा और गौरव कुमार नारायणपुर बेगूसराय निवासी गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची मर...