उन्नाव, दिसम्बर 28 -- गंजमुरादाबाद। रिश्तेदारी के घर पर मौजूद अकेली छात्रा एक बाइक सवार के साथ कहीं चली गई। पीड़ित मामा ने युवक को नामित करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के एक गांव निवासी मामा ने बांगरमऊ पुलिस में तहरीर देकर कहा कि हरदोई थाना मल्लावां क्षेत्र निवासी उसकी भांजी उनके पास रह रही थी। 24 दिसंबर को वह अपनी भांजी को बांगरमऊ क्षेत्र निवासी बहन के घर छोड़ आए थे। उसके दो दिन बाद 27 दिसंबर को वह बहन को दवा दिलाने कानपुर गए हुए थे। जिससे उनकी भांजी घर में अकेली रह गई। उसके बाद जब वह कानपुर में थे। तभी फोन से जानकारी मिली कि उनकी भांजी एक बाइक सवार के साथ कही चली गई है। आहत मामा ने अपने निवास क्षेत्र के ही एक एक विशेष समुदाय के युवक को नामित करते हुए भांजी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग...