महोबा, दिसम्बर 6 -- खन्ना, संवाददाता। भांजी की शादी में आए मामा की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। थाना क्षेत्र के सिरसी खुर्द गांव निवासी प्रेम नारायण की पुत्री पूजा की शादी गुरुवार को थी। शादी में शामिल होने के लिए मामा हमीरपुर जिला निवासी 40 वर्षीय शिवकरन शादी में शामिल होने के लिए आया था। जहां वह भांजे अरविंद के साथ बाइक से गांव से गेस्ट हाउस जा रहा था रास्ता में गिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उवचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भांजी की शादी में मामा की मौत से शादी की खुशियां गम में बदल गई। पुलिस ने शव क...