शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- जलालाबाद। भांजी का जन्मदिन मनाने निकले तीन युवकों की खुशियां शनिवार देर रात मातम में बदल गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अमन पुत्र मंगू, शानू पुत्र अच्छू और रंजीत पुत्र राजवीर निवासी ग्राम याकूबपुर शनिवार देर रात अपनी भांजी का जन्मदिन मनाने के लिए कमालगंज स्थित बहन के घर जा रहे थे। अमन बाइक चला रहा था। जैसे ही वे अल्लाहगंज-फर्रुखाबाद बाईपास पर पहुंचे, उसी समय फर्रुखाबाद की ओर से आ रही बाइक, जिस पर शारुख और जन्नत निवासी फर्रुखाबाद सवार थे, उनसे आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क पर घिसटते हुए दूर तक फिसल गए। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची अल्लाहगंज पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अल्लाहगंज भिजवाया, जहां...