गोड्डा, जुलाई 16 -- महागामा। महागामा के भांजपुर गांव के एक युवक शिवम कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता गोपाल साह, मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, शिवम कुमार तेल लाने के लिए बाइक से महागामा आ रहे थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे वह बाइक को एक ताड़ के पेड़ के पास खड़ा करने लगे। बारिश की फिसलन और हड़बड़ी में बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई, और उसी समय पास में लगे ताड़ के डब्भा से बचने की कोशिश में उनका हाथ उसी में चला गया। तेज धार वाले डब्भे से उनकी हथेली बुरी तरह कट गई और खून बहने लगा। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें गंभीर अवस्था में आनन-फानन में रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया, जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया। प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने हालत स्थिर बताते हुए उन्हें...