लखनऊ, दिसम्बर 8 -- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने मोहनलालगंज के कनकहा गांव में मुठभेड़ के दौरान गांजा व स्मैक तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली लगी है। तहकीकात में पता चला कि पकड़ा गया तस्कर पंकज 50 हजार का इनामी है और कौशांबी के सैनी इलाके में भांग का ठेका चलाता है। ठेके की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। एएनटीएफ एसपी (ऑपरेशन) चक्रेश मिश्रा के मुताबिक टीम के दरोगा मनीष कुमार सोमवार तड़के मोहनलालगंज में टीम के साथ गश्त कर रहे थे। कनकहा चौकी के पास बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने रफ्तार बढ़ा दी। टीम ने पीछा किया तो पीछे बैठे पंकज ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। टीम ने घेराबंदी की तो पंकज पेड़ की ओट लेकर फायरिंग करने लगा। उसका साथी बाइक से उतर...