फतेहपुर, अगस्त 9 -- विजयीपुर। क्षेत्र के नरैनी कस्बा स्थित भांग की दुकान से गांजा बेचने की सूचना पर सीओ और चौकी प्रभारी ने छापेमारी की जहां से एक युवक भाग निकला परंतु मौके से 710 ग्राम गांजा और बिक्री के रुपए बरामद हुए मामले में पुलिस ने केस दर्ज कराया है खागा सीओ बृजमोहन राय गुरुवार देर शाम विजयीपुर चौकी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह के साथ नरैनी कस्बा में भ्रमण कर रहे थे तभी एक दुकान से एक युवक अचानक भागने लगा तब पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछा तो पता चला यह भांग का ठेका है इस दुकान से गांजा बिकता है। पुलिस ने दुकान जाकर तलाशी ली तो मौके से 710 ग्राम गांजा और बिक्री के 12 हजार 990 रुपए बरामद हुए तथा तीन एंड्रॉयड फोन बरामद हुए। पूछताछ में लोगों ने बताया पंकज कुमार निवासी बहियापुर थाना किशनपुर गांजा बेचता था तथा गाजीपुर थाना के फुलवामऊ निवासी...