प्रयागराज, नवम्बर 24 -- प्रयागराज। बीते 15 नवंबर को तेलियरगंज स्थित भांग की दुकान पर फायरिंग करने के आरोपी को शिवकुटी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शनि सिंह उर्फ खुशलेश सिंह निवासी खान चौराहा नैनी को मुखबिर की सूचना पर शिवकुटी क्षेत्र में महावीरपुरी घाट के पास से पकड़ा गया। उसके कब्जे से .32 बोर की अवैध पिस्टल, एक जिन्दा व एक खोखा बरामद हुआ है। फायरिंग की रिपोर्ट भांग की दुकान पर काम करने वाले अंजुल साहू निवासी शिलाखाना तेलियरगंज ने दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...