प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- प्रतापगढ़। जिले में अवैध गांजा बिक्री के मामले सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर भांग की दुकान से गांजा बिक्री का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो संग्रामगढ़ के नरई बाजार रजइसा का बताया जा रहा है। हालांकि ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। वीडियो में भांग गांजा की पुड़िया बनाने वाला एक युवक भांग का दुकानदार बताया जा रहा है। वीडियो बनाने वालों से वह माफ कर देने की दुहाई दे रहा है। इस बाबत एसओ सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि वीडियो पुराना है। किसी ने साजिश के तहत पोस्ट कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...