गंगापार, जून 22 -- बारा, शंकरगढ़, लालापुर, कौंधियारा, घूरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में चल रही भांग की दुकानों में खुलेआम गांजा की पुड़िया की बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग मौन है। क्षेत्र के जारी, कौंधियारा,बारा,गन्ने, नारीबारी, खीरी , गौहनिया, जसरा, लोहगरा, घूरपुर आदि कस्बों में आबकारी विभाग द्वारा भांग की बिक्री का ठेका दिया गया है ।अधिकांश भांग की दुकानों पर गांजा की बिक्री की जा रही है। शासन द्वारा केवल भांग की बिक्री का लाइसेंस दिया गया है किन्तु दुकानों में नाम के भांग की दुकान का बोर्ड लगाया गया है किन्तु भांग की आड़ में गांजा बिकता है। दुकानदार एम पी व अन्य भागों से थोक में गांजा मंगा कर पुड़िया बना कर दुकान पर रख लेते हैं। उसके बाद छोटे और बड़े सभी प्रकार के ग्राहक आते हैं और आवश्यकता के अनुसार खरीद कर जाते हैं। नाम क...