अल्मोड़ा, सितम्बर 23 -- लमगड़ा। भांगादेवली में लगा निशुल्क स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर भांगादेवली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ मेर गांव के महेंद्र सिंह, भांगादेवली की प्रधान अनिता देवी ने किया। शिविर में 72 लोगों को की रक्त, शुगर आदि की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। टीम में डॉ नेहा मर्तोलिया, फार्मेसी अधिकारी गोविन्द सिंह कुंजवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपा आर्या, एएनएम कमला पवार, यशोदा, विद्या देवी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...