अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, संवाददाता। एटा चुंगी स्थित वैष्णो धाम कालोनी में चल रही शिव महापुराण कथा में शुक्रवार को स्वामी हरिकांत महाराज ने भगवान शिव और माता पार्वती के पावन विवाह प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि यह संसार का सबसे अलौकिक विवाह था, जब भगवान शंकर भस्म लपेटे हुए, जटाजूट धारण किए, सर्पों की माला पहने बारात लेकर हिमालय पहुंचे। माता पार्वती की माता मैनावती शिवजी के रूप को देखकर घबरा गईं और रोने लगीं। उन्होंने कहा कि ऐसे वर से कैसे अपनी पुत्री का विवाह करूं। लेकिन पार्वती अपने निश्चय पर अडिग रहीं। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि विवाह करूंगी तो केवल शिव से ही करूंगी। कथा के अंत में श्रद्धालुओं ने जय शिव शंकर के उद्घोष के साथ माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर स्नेहलता, यशवीर सिंह, कुशल पाल सिंह, नागेंद्र बाबा, देवेंद्र सिंह आ...