बोकारो, मई 14 -- जैनामोड़। जरीडीह थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी तलहटी में भस्की गांव के कमार टोला चौक में दो बाईक की जोरदार टक्कर से दोनों बाईक चालक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कसमार थाना क्षेत्र के करकट्टा कला गांव निवासी सुखराम हेम्ब्रम(20वर्ष) भस्की पंचायत के बाबूडीह में विशु पर्व देखने के लिए 19 वर्षीय शिवनारायण मुर्मू के साथ बाईक पर सवार होकर पहुंचे थे। इसी क्रम में घर वापस जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही दुसरी बाईक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे एक बाईक चालक कसमार थाना के सुखराम हेम्ब्रम व दुसरा बाईक चालक जरीडीह थाना क्षेत्र के भस्की पंचायत के लिपु बाधागोड़ा निवासी 20 वर्षीय हेमन्त सोरेन सड़क पर सिर के बल गिर गए। दोनों के सिर से काफी खून बहने के कारण उनकी ...