लखनऊ, जून 18 -- ईडी की लखनऊ टीम ने की कार्रवाई निवेशकों की रकम लेकर फरार हो गई थी कम्पनी लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ जोन की टीम ने बुधवार को भसीन इन्फोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के निदेशक सतिंदर सिंह भसीन का दिल्ली में 44 करोड़ रुपये का मकान कुर्क कर दिया। इस मकान की वर्ष 2015 में कीमत 27 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2015 में ही सतिंदर सिंह भसीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। ग्रैंड वेनिस समूह की संस्थाओं के भी डायरेक्टर रहे संतिदर सिंह भसीन, क्विंसी भसीन व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर नोएडा में दर्ज हुई थी। तब आरोप लगा था कि आरोपितों ने रियल एस्टेट परियोजनाओं में निवेशकों से अरबों रुपये ले लिए और तय समय पर उन्हें फ्लैट भी नहीं दिए। इसमें कई परियोजनाएं तो अस्तित्व में ही नहीं आई थी। ईडी की जांच में सामने आया कि ...