कटिहार, फरवरी 6 -- कटिहार। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भसना के समीप बेलगाम बाइक सवार ने एक अन्य युवक को धक्का मार दिया। इससे वह जख्मी हो गया। जख्मी साहेबगंज निवासी अजय सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि वह बाइक से आ रहा था। भसना पेट्रोल पंप के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। अजय बायां में बाइक लगाकर तेल लेने के लिए पैदल जा रहे थे कि इसी बीच अचानक तेज रफ्तार बाइक से उसे धक्का मार कर भाग गया। अजय सिंह को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल स्थिति ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...