मुजफ्फरपुर, जून 27 -- पानापुर। भष्मी देवी मंदिर में गुरुवार को कलश पूजन के साथ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ हुआ। पुजारी पं. रविशंकर दुबे ने मंदिर में माता का षोडशोपचार पूजन के साथ कलश स्थापना कराया। उन्होंने बताया कि भष्मीदेवी मंदिर में चारो नवरात्रि पर विशेष पूजा-अर्चना होती है। आषाढ़ मास में होने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। गुप्त नवरात्रि पर पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...