बोकारो, जुलाई 9 -- चास प्रतिनिधि। धनबाद के डीएफओ व लेखापाल के चल अचल संपत्ति की सीबीआई से कराने सहित पांच सूत्री मांग पत्र राज्य सरकार सौंपा गया है। उक्त बातें मंगलवार को चास में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भष्ट्राचार मुक्त भारत संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा वन भूमि, सरकारी जमीनों को बचाने को लेकर मोर्चा की ओर से राज्य स्तर पर व्यापाक रूप से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में धनबाद डीएफओ के वन भूमि को कब्जा करने व करवाने को लेकर कई साक्ष्य मिला है। जिसको लेकर वन प्रमंडल की ओर से मोर्चा के संरक्षक मुमताज अली को गलत और झूठे केश में फंसाने का षड़यंत्र रचा गया। इससे पूर्व भी ऐसे कई मामलें प्रकाश में आता रहा है। एक ओर राज्य सरकार की ओर से सरकारी जमीन को बचाने को लेकर विभिन्न मुहिम ...