पलामू, दिसम्बर 8 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। देश के आकांक्षी जिले के रूप में चिह्नित पलामू जिले में भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगाकर विकास को गुणवता के साथ धरातल पर उतारने का सभी संकल्प बेकार साबित हो जा रहा है। जीएटी इंटेलिजेंस ने वर्ष 2025 के अंतिम महीने में पलामू जिले के बड़े कारोबारी प्रमोद अग्रवाल को 35 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर करप्सन पर बड़ा चोट किया है। भष्टाचार को कम करने के लिए भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पलामू प्रमंडलीय कार्यालय की टीम ने वर्ष 2025 में कार्रवाई करते हुए अबतक नावा बाजार के अंचल पदाधिकारी समेत 10 सरकारी कर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने भी तीन से अधिक थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को को गलत आचरण के लिए इस वर्ष...