अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- लमगड़ा स्थित सुप्रसिद्ध डोल आश्रम में आज श्री पीठम् स्थापना महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम में देश के तमाम हिस्सों से संत महात्मा पहुंचेंगे। इसको लेकर मंगलवार को आश्रम की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में बाबा कल्याणदास जी, महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद जी, डोल आश्रम महंत कपिलेश्वरानंद जी आदि ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। बताया कि बुधवार को शुभारंभ के अवसर पर श्री पीठम् में देव्यार्चन, महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, विष्णु मंदिर में देवार्चन और शाम को प्रवचन सत्र होगा। इसी तरह चार मई को परम पूज्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य के कृपा पात्र पं मनोज कृष्ण जोशी की ओर से श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा। 12 मई को धर्म ध्वजा पूजन, कलश यात्रा, राजराजेश्वरी के अभिषेक, कन्या पूजन में सीएम प...