कानपुर, अप्रैल 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भव्य होगा। जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन के साथ पार्टी के पदाधिकारी भी तैयारी करें। 24 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार कानपुर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी जिले की तीन बड़ी योजनाओं अंडरग्राउंड मेट्रो (सेंट्रल स्टेशन से चुन्नीगंज स्टेशन), नियवेली पावर प्लांट और पनकी पावर हाउस का शुभारंभ करने के साथ लगभग 19,000 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। सर्किट हाउस में बैठक करते हुए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि गर्मी को देखते हुए जनसभा स्थल पर विशेष इंतजाम किए जाएं। कूलर, पंखा के अलावा पानी का विशेष इंतजाम करने के साथ...