मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- सांई सेवा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को सांई पालकी का भव्य आयोजन हुआ। पालकी यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक आलोक शाक्य ने किया। विभिन्न मार्गों से होकर गुजरती हुई यात्रा पर लोगों ने जगह-जगह गुलाब के फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। छोटा बाजार स्थित भोलेधाम से निकाली गई सांई पालकी दाऊ जी के मंदिर तक पहुंची, जहां आचार्य पं. देवेंद्र दीक्षित ने मंत्रोच्चारण के साथ पालकी का विधिवत शुभारंभ किया। सांई पालकी में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। श्रद्धालु डीजे पर सांई भजनों पर नृत्य कर रहे थे, जबकि मकानों की छतों से पालकी पर गुलाब के फूल बरसाए जा रहे थे। पालकी नगर के आलू मंडी, सब्जी मंडी, जामा मस्जिद, प्राथमिक विद्यालय, थाना कोतवाली, घण्टाघर और जीटी रोड चौराहा होकर भोलेधाम पहुंचकर संपन्न हुई। शाम को भ...