लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति, लोहरदगा के द्वारा नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को देवीमंडप पावरगंज चौक से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सम्मिलित हुए। जय श्री राम, जय माता दी, जय मां के जयघोष और जयकारों से पुरा शहर गूंज उठा। यात्रा में मुख्य आकर्षण सुसज्जित रथ पर मां दुर्गा के विभिन्न नौ स्वरूप रूप में बिराजमान बालिकाएं थी। जिन्हें देख सभी भाव विभोर हो रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों से आए नगाड़ा वादक और महिलाओं की टोलियों के नृत्य ने सरना सनातन के अनूठे संगम को दिखाया। माता के सभी भक्तगण ध्वजा हाथों में ले कर चल रहे थे। सभी श्रद्धालुओं का सोमवार बाजार, शास्त्री चौक, गुदरी बाजार में पुष्पवर्षा कर अभिवादन और स्वागत किया गया। ठाकुरबाड़ी मन्दिर मे...