अल्मोड़ा, जून 21 -- नगर के प्रसिद्ध पंचेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति स्थापना के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर शिव मंदिर प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। शुक्रवार को मंदिर परिसर से पूरे नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बाद में तमाम अनुष्ठानों के बाद कथा शुरू हुई। सुबह मंदिर परिसर से शोभा यात्रा जरूरी बाजार, खड़ी बाजार, विजय चौक, सदर बाजार, गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। यहां तमाम अनुष्ठान के बाद कलश की स्थापना की गई। शिव मंदिर कमेटी, महिला सत्संग समिति, छात्रवृति एवं पुस्तकालय समिति इस कार्यक्रम को सहयोग कर रही है। बाद में राम मंदिर के मौनी महाराज के सानिध्य में भागवत कथा शुरू हुई। कथा वाचक बल्लभचार्य महाराज ने भागवत कथा का महात्म्य बताया। शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कैलाश पांडेय, जगदीश अग्रवाल, ...