गोंडा, दिसम्बर 21 -- करनैलगंज। नगर के श्रीभैरवनाथ मंदिर परिसर स्थित बालकृष्ण ग्राउंड में सोमवार से भव्य श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ होगा। कथा के शुभारंभ से पूर्व सोमवार दोपहर कथा प्रवाचक मदन मोहन जी महाराज (जयपुर) की अगुवाई में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर आयोजन स्थल पहुंचेगी। शोभायात्रा के उपरांत प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भंडारे की व्यवस्था भी रहेगी। इस आयोजन का संचालन श्री हनुमानगढ़ी सेवा समिति, गाड़ी बाजार की ओर से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...