हमीरपुर, नवम्बर 5 -- हमीरपुर, संवाददाता। महावीर मंदिर में शिव परिवार एवं मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें राम-लक्ष्मण के साथ वीर हनुमान, मां काली और शंकर-पार्वती की झाकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं। ढोल नंगाड़ों पर महिलाएं व युवतियां थिरकतीं नजर आईं। शाम को महावीर मंदिर में शिव परिवार एवं मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। बुधवार की दोपहर महावीर मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं चल रहीं थीं। महावीर मंदिर से निकाली गई यह यात्रा देवादास मंदिर, रमेड़ी, श्री विद्या मंदिर रोड, किंगरोड, सुभाष बाजार होते हुए महावीर मंदिर पहुंची। यात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां डीजे और ढोल नंगाड़ों की धुन में थिरकतीं नज...