बेगुसराय, जुलाई 29 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। जिलेभर के शिव मंदिरों में सोमवार की देर शाम बाबा भोले का भव्य शृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को सुगंधित फुल, फल बेलपत्र आदि से सजाया गया। इस दौरान आरती भी की गई। इस मौके पर विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इधर, मिथिलांचल की पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरि धाम में सावन की तीसरी सोमवारी की देर शाम शिव शृंगार एवं शिव महाआरती का आयोजन किया गया। वृहत शिव पूजन के साथ कार्यक्रम को आरंभ किया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गोविंद झा, सोनू झा, पंडित रत्नेश झा द्वारा पूजा पश्चात देवघर के पंडा के द्वारा महाआरती किया गया। इसके बाद पुष्पों से शिवलिंग को सजाया गया। गेंदा, बेलपत्र, रक्त कमल समेत कई तरह के पुष्प से शिवलिंग की सजावट की गई तथा छप्पन भोग लगाए गए। इस अवसर पर भोले बाबा का रु...