लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- छोटी काशी की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर श्री रामलीला महोत्सव इस बार भव्य रूप से मनाया जाएगा। यह निर्णय समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि की मौजूदगी में आयोजित श्री रामलीला समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में संरक्षक व शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष जनार्दन गिरि ने कहा कि रामलीला महोत्सव हमारी प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर है। इसे और भव्य बनाने में शहरवासियों को बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने कहा कि लगभग 135 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक महोत्सव की परंपरा को जीवंत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उत्साह और समर्पण के साथ इस महोत्सव से जुड़ें। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि मेला मैदान स्थित रामलीला मंच का पक्...