जमुई, जुलाई 21 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा के पूर्व विधायक स्व.शिवनंदन यादव की पुण्यतिथि इस साल काफी भव्य व व्यापक पैमाने पर मनाने की तैयारी है। इसको ले राजद के युवा नेता राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव लगातार गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को पुण्यतिथि कार्यक्रम में आने का न्यौता दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्त्रम में हजारों लोग शामिल होकर स्व. यादव को श्रद्धांजलि देंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे। बताया गया कि ऐसे में प्रसाद की व्यवस्था भी हजारों लोगों के लिए कराई जा रही है। जानकारीनुसार दिवंगत नेता की मंगलवार 22 जुलाई को आहूत पुण्यतिथि कार्यक्रम झाझा नगर के पुरानी बाजार में उनके ही नाम पर स्थित स्व.शिवनंदन यादव स्मृति उद्यान के आगे के परिसर में होगा। स्व यादव के पोते सह नप के मु.पा संजय कु. यादव एवं राजद के युवा नेता राजीव कुमार उर्फ...