सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- सीतामढ़ी। पुनौराधाम जानकी जन्मभूमि स्थल पर शुक्रवार को भव्य मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ पर 108 गांव से 108 कीर्तन मंडली सीताराम नाम का संकीर्तन करेंगे। यह कार्य पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी श्रीनारायण दास के शिष्य बगही धाम के संत व बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व सदस्य डॉ. शुकदेव दास जी महाराज द्वारा की जा रही है। इस बाबत बगही धाम के संत ने जानकी मंदिर परिसर में महंत कौशल किशोर दास, डीडीसी संदीप कुमार एवं धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य संत विश्वमोहन दास के साथ विचार-विमर्श किया। बगही धाम के संत ने बताया कि 108 गांव से 108 मंडलियों की टोली ढोल, मंजीरा, शंख, झांझ, वाद्य यंत्रों के साथ सीताराम नाम जप करते हुए पुनौरा धाम माता सीता के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 08 अगस्त का दिन समस्त मिथिलावासियों के साथ साथ ...