मुंगेर, फरवरी 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए प्रसिद्ध शहर के कष्टहरणी घाट को भव्य बनाने के लिए सरकार ने जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। कष्टहरणी घाट का सौन्दर्यीकरण 03 करोड़ 89 लाख की लागत से किया जाएगा। प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए सरकार ने इसके लिए प्रथम किश्त के रूप में 01 करोड़ 17 लाख रुपया भी रिलीज कर दिया है। कष्टहरणी घाट के सौन्दर्यीकरण का काम नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। राशि रिलीज होने के पश्चात डीएम के आदेश पर नगर निगम प्रशासन इसके लिए टेंडर करने की प्रक्रिया में जुट गया है। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगने वाले आदर्श आचार संहिता के पूर्व टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यारंभ कराए जाने का निर्देश नगर निगम को दिय...