नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर के भव्य प्रताप ने राष्ट्रीय सब-जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। अंतिम मुकाबले में बॉक्सर ने सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के बॉक्सर को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पदक जीतने के साथ ही बॉक्सर का चयन इंडिया बॉक्सिंग टीम के लिए हो गया। इस मौके पर मुख्यातिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भव्य को पदक देकर सम्मानित किया। जयंत चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर भी प्रदान करते हैं। आगे चल ये बॉक्सर विदेशों में देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं, बताया गया कि भव्य अब वह एशियन गेम्स में भाग लेने से पहले इंडिया शिविर में...