नैनीताल, जून 30 -- नैनीताल, संवाददाता। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित 23वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का खिताब रुद्रपुर के भव्य अरोरा ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता सोमवार को गोवर्धन हॉल में संपन्न हुई। स्विस लीग पद्धति पर आयोजित सात चरणों की इस स्पर्धा में भव्य अरोरा ने 6.5 अंक अर्जित कर पहला स्थान पाया। उन्हें 7500 रुपये नकद और ट्रॉफी से नवाजा गया। जबकि दिल्ली के हिमांशु मोदगिल ने 6 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। उन्हें 6000 रुपये नकद और ट्रॉफी दी गई। शाहजहांपुर के आयुष सक्सेना तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 4000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। मुरादाबाद के जीशान अली चौथे, हल्द्वानी के दर्शील सुलेठी पांचवे, शाहजहांपुर के रियाज खान छठे स्थान पर रहे। रुद्रपुर के श्रेयांशु साहू सातवें, देहरादून के अमित ढौंडियाल...