कन्नौज, अगस्त 12 -- कन्नौज, संवाददाता। "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकास खंडों में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना और संविधान में निहित आदर्शों के प्रति निष्ठा को सुदृढ़ करना रहा। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशन में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। "वंदे मातरम्", "भारत माता की जय" जैसे गगनभेदी नारों से माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। साथ ही जनपद की सभी ग्राम पंचायतों और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा ग्राम विका...