गोपालगंज, फरवरी 26 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के रमजीता गांव में बुधवार की देर शाम में जिला प्रशासन व कला संस्कृति एंव युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में कर्तानाथ महोत्सव का आगाज हुआ। महोत्सव का उद्घाटन पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय, सदर विधायक कुसुम देवी, पूर्व एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय,डीएम पीके सीएच व एसपी एके दीक्षित ने दीप जलाकर किया। पूर्व एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय व पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय ने कर्तानाथ बाबा के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी। सदर विधायक कुसुम देवी ने कर्तानाथ की महिमा बतायी। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि बाबा कर्तानाथ की समाधी पर यह धाम स्थित है। इस धाम के कारण ही इस क्षेत्र का तेजी से विकास भी हो रहा है। मंदिर का सौंदर्यकरण, पोखरा का निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि विकास का कार्य किए गए हैं। महोत्सव में...