औरंगाबाद, जुलाई 31 -- बैठक में दिए गए गई निर्देश, साफ-सफाई आदि का दिया गया निर्देश औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। औरंगाबाद गांधी मैदान में मुख्य समारोह की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 8:15 बजे डीएम आवास पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। सुबह नौ बजे गांधी मैदान में मुख्य समारोह के तहत झंडोत्तोलन होगा। कलेक्ट्रेट परिसर में झंडोत्तोलन का समय प्रातः 9:45 निर्धारित किया गया है। सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे। गांधी मैदान में आयोजित समारोह के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। एसपी के द्वारा 8:4...