चतरा, मई 16 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया में नये सत्र 2025 -27 के नवमी के विद्यार्थियों के औपबंधिक नामांकन किया गया। नामांकित छात्रो को 10वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया। स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार रजक ने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। वहीं सभी शिक्षकों ने सौहार्दपूर्ण तथा अनुशासित रहने का संदेश दिया। इस मौके पर बच्चों ने स्वागत गीत के साथ-साथ कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न मध्य विद्यालयों से आए नवमी कक्षा के छात्र-छात्राएं प्रखंड मुख्यालय के बड़े विद्यालय में आकर हर्षांवित थे। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हि...