कोडरमा, अगस्त 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सावन के आखिरी सोमवार पर श्री राम संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित कांवर पदयात्रा को लेकर रविवार की सुबह 11 बजे अड्डी बंगला दुर्गा मंडप परिसर से बाइक रैली निकाली गई। इसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव,आरएसएस के दिलीप सिंह,अजय अग्रवाल,मंडल के संरक्षक मुन्ना भदानी,मनोज साव, अरविंद चौधरी, मंडल के अध्यक्ष बसंत गुप्ता,सचिव बबलू सिंह,विनय कुमार धनु ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर रवाना किया। बाइक रैली के संयोजक रोहित यादव के नेतृत्व में निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कांवर पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की। बाइक रैली-दुर्गा मंडप अड्डी बंगला से शुरू होकर झंडा चौक,पूर्णिमा टॉकीज,महाराणा प्रताप चौक,गुरूद्वारा रोड होते ह...