सहारनपुर, फरवरी 14 -- सहारनपुर संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का नगर और देहात में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। रविदास मंदिर समिति द्वारा चकहरेटी रोड पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर अजय सिंह, भाजपा नेता योगेश कुमार, व्यापारी नेता जयवीर राणा ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा चकहरेटी के विभिन्न मार्गो से होती हुई जनता रोड पर पहुंची जहां व्यापारियों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महापौर डा. अजय कुमार ने संत रविदास के विचारों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष आशु खत्री, सत्येंद्र, अरुण, ललित, राजकुमार, अर्जुन, ...