कुशीनगर, अगस्त 21 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में श्रीकृष्णजन्माष्ट्मी के अवसर पर परम्परागत रूप से निकलने वाले दो दिवसीय डोल मेला का आगाज बुधवार की शाम को भव्य एवं आकर्षक झाकियों के साथ हुआ। नगर कसया में आयोजित डोल मेला झांकी जुलुस में भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं, दानव सहित व प्राचीन मठ मंदिरों का सचित्र आकर्षक प्रदर्शन हुआ। लगभग एक दर्जन से ज्यादा आर्केस्ट्रा व अखाड़ों ने करतब का प्रदर्शन किया। डोल जुलूस के दौरान जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारी, कई थानों के प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस, पीएसी व पीआरडी के जवान नगर के हर चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। झांकी जुलूस नगर के गांधी चौक, पडरौना मार्ग, गोरखपुर मार्ग, नेशनल हाइवे ओवरब्रिज तक भ्रमण किया। रात को आयोजित होने वाले डोल मेला आय...